हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल घूमने आए पंजाब के सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत, खड्ड से बरामद हुआ शव - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पंजाब के रहने वाले सूफी गायक मनमीत सिंह (सैन ब्रदर्स में से एक) की हिमाचल प्रदेश में मौत हो गई है. मनमीत सिंह पंजाब के छेहर्टा के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक दुनियादारी गीत से मशहूर हुए सूफी गायक (Sufi Singer) मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल उर्फ केपी और 4 दोस्तों के साथ शनिवार को धर्मशाला घूमने आए थे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jul 13, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 1:06 PM IST

कांगड़ा: पंजाब के रहने वाले सूफी गायक मनमीत सिंह (सैन ब्रदर्स में से एक) की हिमाचल प्रदेश में मौत हो गई है. बता दें कि मनमीत सिंह धर्मशाला (Dharamshala) में सोमवार को बाढ़ आने के बाद से लापता थे. वहीं, मंगलवार देर शाम उनका शव करेरी गांव के साथ लगती खड्ड से बरामद किया गया है.

मनमीत सिंह पंजाब के छेहर्टा के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक दुनियादारी गीत से मशहूर हुए सूफी गायक मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल उर्फ केपी और 4 दोस्तों के साथ शनिवार को धर्मशाला (Dharamshala) घूमने आए थे. इसी दौरान वो बाढ़ के पानी के साथ बह गए.

वीडियो

दूसरी ओर एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि अमृतसर के रहने वाले मनमीत सिंह के करेरी लेक के समीप लापता होने की सूचना मिली थी. इसके बाद रेस्क्यू टीम गठित कर मनमीत सिंह को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. मंगलवार देर शाम रेस्क्यू टीम को मनमीत सिंह का शव बरामद हो गया है. शव को रेस्क्यू टीम धर्मशाला (Dharamshala) ला रही है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-जब वीरभद्र सिंह ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए दिया सरकारी हेलीकॉप्टर, खुद रुके किन्नौर में

Last Updated : Jul 14, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details