हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हा बदलेगी धर्मशाला कांग्रेस! चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे सुधीर शर्मा - विक्रमादित्य सिंह

धर्मशाला उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस में असमंजस. चुनाव नहीं लड़ेंगे सुधीर शर्मा. टिकट के कई नए दावेदार लिस्ट में शामिल.

धर्मशाला उपचुनाव

By

Published : Sep 27, 2019, 1:36 PM IST

धर्मशालाः विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियां प्रत्याशी को लेकर मंथन कर ही हैं. जहां भाजपा में खींचतान जारी है, वहीं कांग्रेस के लगभग तय माने जा रहे प्रत्याशी सुधीर शर्मा अब चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे. इससे धर्मशाला उपचुनाव के कई समीकरण पलट सकते हैं.

पूर्व मंत्री रहे सुधीर शर्मा अपने चुनाव लड़ने को लेकर कई इशारे कर चुके थे, लेकिन अब अचानक सुधीर शर्मा ने चुनाव न लड़ने का मन बनाया है. कांग्रेस नेता और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर साफ लिखा है कि सुधीर शर्मा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं सुधीर शर्मा का नाम पीछे होने के बाद कांग्रेस टिकट के कई दावेदार लिस्ट में आ गए हैं.

विधायक विक्रमादित्य की फेसबुक पोस्ट.

सूत्रों के मुताबिक नगर निगम मेयर दवेंद्र जग्गी का नाम इस सूची में आगे है, लेकिन कांग्रेस के ब्लॉक अध्य्क्ष राजेश कपूर, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राम स्वरूप शर्मा और युवा नेता विजय इंदर करण की दावेदारी का वजन भी कम नहीं. कांग्रेस जहां धर्मशाला से सुधीर उम्मीदवारी को लेकर निश्चिंत दिख रही थी, अब नए दूल्हे की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details