धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी की ओर से सीएम समेत कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है. वहीं, कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा चेहरा इन उपचुनावों में प्रचार के लिए नहीं आया है.
कांगड़ा से कांग्रेस के दो दिग्गज सुधीर शर्मा और जीएस बाली उपचुनाव में प्रचार प्रसार से गायब रहे. सुधीर शर्मा इससे पहले धर्मशाला के विधायक भी रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी. चुनाव प्रचार से दोनों की गैरमौजूदगी के पीछे उनका स्वास्थ्य खराब बताया जा रहा है.
सुधीर शर्मा शुक्रवार को सिंगापुर और जीएस बाली अमेरिका से इलाज करवाकर कांगड़ा पहुंचे. दोनों की वापसी की भनक लगते ही यहां सियासी हलचल तेज हो गई है. खराब सेहत का हवाला देकर सुधीर शर्मा पिछले 25 दिन से बाहर थे. वे कहां थे इसकी किसी को जानकारी नहीं थी, लेकिन सुधीर शर्मा ने खुद कहा था कि वह सिंगापुर से इलाज करवाकर 18 अक्तूबर को धर्मशाला लौटेंगे.
दोनों ही नेताओ के वापिस आने से राजनीतिक गर्माहाट भी बढ़ गई. बाली के घर पहुंचते ही बैठक पार्टी बैठकों का दौर शुरू हुआ. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखुविन्दर सिंह सुक्खू के साथ अन्य नेता मौजूद रहे. वहीं, सुधीर शर्मा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
अब देखना होगा की चुनाव प्रचार के खत्म होने से ठीक पहले इन दो दिग्गजों की स्वदेश वापसी से कांग्रेस को कितनी संजीवनी मिलती है.