धर्मशाला: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जहां गहमा-गहमी का माहौल बना और विपक्ष ने वॉकआउट का रास्ता अपनाया. वहीं, लोकसभा में खाने पर मिलने वाले अनुदान को खत्म किए जाने के फैसले पर चर्चा हुई.
विपक्ष और अन्य सदस्यों के साथ चर्चा के बाद हिमाचल में भी सत्र के दौरान खाने पर मिलने वाले अनुदान को खत्म करने का निर्णय लिया है. ये वक्तव्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में दिया.