कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के विरोध में प्रदेश भर के कॉलेजों में छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के वजीर राम सिंह पठानिया कॉलेज देहरी में एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया.
इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि उनकी मांगों पर कार्रवाई न करने पर छात्र सड़कों पर उतरेंगे. प्रथम वर्ष का रिजल्ट आने के बाद छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
छात्रों का कहना है कि उन्हें ऐसे विषयों में भी फेल कर दिया है जिसमें उनका फेल होने का सवाल ही नहीं उठता. विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैया छात्रों के लिए सरदर्द बन गया है. लगातार यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है.