कांगड़ा: हिमाचल स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के देहरा कैम्पस में सुविधाएं न देने पर छात्रों ने ताला लगा कर क्लासों का बायकॉट कर दिया. छात्रों ने प्रदेश सरकार और सीयू मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
जानकारी के अनुसार कैम्पस का शिलान्यास होने के बावजूद साल भर में एक ईंट भी नहीं लगी. जिस कारण छात्रों को मजबूरन किराये के दो कमरों में ही अपनी पढ़ाई करनी पड़ रही है. कैम्पस में छात्रों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था न होने से लेकर क्लेरिकल स्टाफ और कैंटीन इत्यादि भी न होने कारण छात्रों में काफी रोष है. छात्रों का कहना है कि सीयू और प्रदेश सरकार ने शिक्षा और कॉलेज में दी जाने वाली सुविधाओं के नाम पर ठगा गया है. जब तक उन्हें सुविधाएं नहीं मिलेंगी तब तक वह सीयू परिसर को खुलने नहीं देंगे.