धर्मशाला: गुरुवार को धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्टूडेंट फॉर फ्री तिब्बत(एसएफटी) ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान एसएफटी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सिर लटकाकर 50 फीट लंबा बैनर लहराया. दो दिन में तैयार किए गए इस बैनर पर डाउन विद चाइना, तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा जैसे स्लोगन लिखे गए थे.
इस दौरान भारत सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एसएफटी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में चाइना को वोट न करने की अपील की. रिन्झिन छोडन ने कहा कि हम स्वतंत्र देश भारत में रह रहे हैं. भारत सरकार के आभारी हैं, जिन्होंने हमें यहां रहने को शरण दी है. रिन्झिन ने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा पर गाना बनाने वाले दो कलाकारों और उस गाने को शेयर करने वाले को चीन सरकार की ओर से सजा सुनाई गई है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग है कि तिब्बत की आजादी को मान्यता दें.