धर्मशाला: अभी तक आपने टीवी शो और सीरियल में कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कमेडियन कृष्णा को लोगों को लड़की बनकर हंसाते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसे युवक से मिलवाएंगे जो लड़की बनकर रामलीला और थियेटर करते हैं. खास बात ये है कि उन्हें लड़की का वेश बनाने के लिए किसी मेकअप अर्टिस्ट की जरूरत नहीं पड़ती.
लड़की के रूप में देखकर जवान से लेकर बूढ़े तक उनकी खूबसूरती के कायल हो जाते हैं. दर्शकों को पहचान करना मुश्किल हो जाता है कि स्टेज पर उनके सामने लड़की के वेश में लड़का खड़ा है. हम बात कर रहे हैं कांगड़ा जिला के सहौड़ा गांव के टिंकू की. चौथी कक्षा में पढ़ते हुए अपनी बहनों संग खेल-खेल में लड़की बनकर किए डांस ने आज उन्हें हर किसी का चहेता बना दिया है. लड़की के रूप में टिंकू की अदाकारी से हर कोई उन्हें सच में लड़की ही समझता है. यहां तक की कई लोग उन्हें टिंकू जिया भी कहते हैं
लड़की का रूप धारण करने के लिए टिंकू किसी मेकअप मैन का सहारा नहीं लेता, बल्कि खुद ही अपने आप को लड़की के रूप में ढालता है. लड़की के किरदार में अभिनय करते-करते टिंकू इतना परिपक्व हो चुके हैं कि उसे अभिनय के लिए बॉलीवुड नगरी मुंबई तक के ऑफर आने लगे हैं.
अपना अनुभव साझा करते हुए टिंकू विहान ने बताया कि वह बचपन में अपनी बहनों के साथ लड़की बन कर डांस करता था. धीरे-धीरे उसके डांस को स्कूल में भी करवाया जाने लगा. इसके बाद घर में आर्थिक तंगी के कारण उसने रामलीला में मंचन कर अपने अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अभिनय को ही अपना पेशा बनाने की ठानी. आज हिमाचल के साथ-साथ पंजाब समेत बाहरी राज्यों में स्टेज शो करने के ऑफर मिलते हैं.
टिंकू ने बताया कि वह अपने अभिनय के साथ-साथ स्कूली कार्यक्रमों में बच्चों को डांस भी सिखाते है. टिंकू ने बताया कि जब भी वह लड़की बन स्टेज पर अभिनय करने जाता था, तो उसे लोगों के कई कमेंट्स और ताने भी सुनने को मिले, लेकिन उसने इन सब की परवाह किए बिना अपने काम से मतलब रखा, जिसकी बदौलत आज पूरे प्रदेश में उसकी एक अलग पहचान बन चुकी है.