हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तूफान और बारिश का कहर, धर्मशाला में चल रहे विरासत कार्यक्रम का उड़ा पंडाल, व्यापारियों को लाखों का नुकसान - हिमाचल वेदर अपडेट

हिमाचल प्रदेश में तूफान कहर बनकर टूटा है. जिला कांगड़ा की बात करें तो धर्मशाला के पुलिस मैदान में विरासत कार्यक्रम चल रहा था. ऐसे में काफी लोग यहां पहुंचे थे. वहीं, बाहरी राज्यों के व्यापारी भी यहां आए थे, लेकिन तूफान ने पूरा पांडाल उड़ाकर रख दिया. पढ़ें पूरी खबर...

storm in kangra
तूफान और बारिश से व्यापारियों को नुकसान.

By

Published : May 7, 2023, 4:06 PM IST

तूफान और बारिश से व्यापारियों को नुकसान.

कांगड़ा:जिला कांगड़ा में शनिवार की देर रात भारी तूफान व बरसात ने ऐसा कहर मचाया कि लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. धर्मशाला पुलिस मैदान में चल रहे विरासत कार्यक्रम को देखने पहुंचे लोगों ने सोचा भी नहीं था कि शनिवार की रात उन पर आफत बनकर टूटेगी. तूफान ने पहले तो मैदान में लगी दुकानों के पंडालों को उड़ाना शुरू किया, जिसको देखते हुए लोगों ने गीत संगीत कार्यक्रम वाले बड़े पंडाल में भागकर अपनी जान बचाना शुरू की.

इस मैदान में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरुष इस पंडाल जमा ही हुए थे कि तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था. देखते ही देखते पूरा पंडाल उड़कर दूर जा गिरा. गनीमत रही कि पंडाल में लगे लोहे के बड़े-बड़े पीलर किसी के ऊपर नहीं गिरे नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. चारों तरफ अंधेरा होने के कारण लोगों में चीख-पुकार का दौर शुरू हो गया.

इस मंजर के दौरान हर कोई अपनी जान को बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा. स्थानीय पुलिस ने भी लोगों को मैदान से सुरक्षित निकालना शुरू किया. अंधेरे में पेड़ भी गिरने लगे, जिससे कई लोग इसकी चपेट में भी आने से बचे. वहीं, इस विरासत फेस्टिवल में बाहरी राज्यों से कुछ व्यापारी भी अपनी दुकानें लगाकर के बैठे हुए थे, लेकिन कल रात को आए इस भयंकर तूफान ने सभी दुकानदारों की दुकानों को हवा में उड़ा दिया और इनका सारा सामान बारिश में भीगकर खराब हो गया है. जिससे इन व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Read Also-हिमाचल के कारीगरों को नई पहचान देगा 'हिम-क्राफ्ट, दुनिया भर में ब्रांड के रूप में पहुंचेंगे हस्तशिल्प उत्पाद: CM

Read Also-हिमाचल के रेस्टहाउस में कमरों के किराए से लेकर खाना-पीना सब हुआ महंगा, सुक्खू सरकार का राजस्व बढ़ाने पर फोकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details