धर्मशाला: धर्मशाला विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर जहां कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी आमने सामने है तो वही आजाद प्रत्यशी राकेश चौधरी ने भी धर्मशाला में त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है. राकेश चौधरी ने मतदान के बाद कहा कि लोगों में उत्साह है और उन्हें अपनी जीत होगी का पूरा विश्वास है.
हिमाचल उपचुनाव: धर्मशाला में त्रिकोणीय मुकाबला, अपनी जीत पर आश्वस्त राकेश चौधरी ने दिया ये बयान - धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव
प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. धर्मशाला सीट की करें तो यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. जहां कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण और बीजेपी प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर है, तो वहीं निर्दलीय चुनावी रण में उतरे राकेश चौधरी ने भी मुकाबला और रोचक बना दिया है.
राकेश चौधरी ने कहा कि धर्मशाला की जनता यहां के इतिहास को बदलने जा रही है. मतदान भारी संख्या में हो रहा है और लोगों में उत्साह है. उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले दो सालों से सत्ता में है और क्षेत्र में कोई विकास दिख नहीं रहा है. राकेश चौधरी ने कहा कि यह चुनाव स्थनीय मुद्दों का चुनाव है और धर्मशाला की जनता बहुत त्रस्त है. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास नहीं दिख रहा है.
प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए हिमाचल की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दोनों विधानसभा सीटों पर सुबह से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक धर्मशाला में 52.18 और पच्छाद में 59.39 फीसदी वोट पड़ चुके हैं. खैर फैसला जनता के हाथ में है और 24 नवंबर को आने वाले नतीजों में साफ हो जाएगा कि जनता ने किस पर भरोसा जताया है.