हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नड्डा के सामने रखा पार्टी का रिपोर्ट कार्ड, 2022 का बताया प्लान - प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया वादा

बीजेपी कार्यसमिति में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के बारे में बताया. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करते हुए बीते वर्ष की पार्टी गतिविधियों का ब्यौरा दिया. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले 4 नगर निगम, 6 नगर पंचायत और फतेहपुर उप-चुनाव में कार्यकर्त्ताओं की मेहनत से जीत दर्ज करेंगे.

State President Suresh Kashyap kept details of party activities in front of JP Nadda at Himachal BJP Working Committee meeting
हिमाचल बीजेपी कार्यसमिति बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जेपी नड्डा के समक्ष रखा पार्टी गतिविधियों का ब्यौरा

By

Published : Feb 18, 2021, 4:18 PM IST

धर्मशालाः धर्मशाला में आयोजित बीजेपी कार्यसमिति में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करते हुए बीते वर्ष की पार्टी गतिविधियों का ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि इस कार्यसमिति के बाद बीजेपी ग्रामसभा से विधानसभा की जीत के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व, पानी वाले मुख्यमंत्री शांता कुमार और सड़क वाले पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के अनुभवों के आधार से पार्टी को अपने तय लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर बढ़ेंगे.

पिछले 30 दिनों में नड्डा का दूसरा हिमाचल दौरा

सुरेश कश्यप ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में पहली एक्चुअल प्रदेश कार्यसमिति है. इससे पूर्व 15-16 अक्टूबर को पावंटा साहिब में एक्चुअल कार्य समिति सम्पन्न हुई थी. सुरेश कश्यप ने बताया कि हिमाचल बीजेपी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि पिछले 30 दिनों में नड्डा का हिमाचल प्रदेश में यह दूसरा दौरा है. इससे पूर्व नड्डा हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्त्व के स्वर्ण जयंती समारोह पर शिमला आए थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में नड्डा ने प्रदेश के 6 जिला स्तरीय कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीती कोरोना से लड़ाई

सुरेश कश्यप ने बताया कि कोविड-19 के संकट काल मे प्रधानमंत्री मोदी ने उचित नेतृत्व देकर इस महामारी पर नियंत्रित करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए. इसके परिणामस्वरूप आज भारत विश्व का पहला देश है, जहां कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण प्रारम्भ किया जा चुका है. सुरेश कश्यप ने बताया कि यही नहीं इस कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोगों को संकट काल मे मदद देकर योग्य अभिवावक बनने का कार्य किया.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीती कोरोना से लड़ाई

सुरेश कश्यप ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री मोदी ने इस कोरोना काल में तत्तपरता से सेवा भाव से कार्य कर रहे थे. वहीं, हिमाचल बीजेपी ने भी सेवा कार्यों को आगे बढ़ते हुए पूरे प्रदेश में 5 लाख 16 हजार 500 खाने के पैकेट, 1 लाख 13 हजार 974 परिवारों को सूखा राशन, 22 लाख 97 हजार 695 फेस कवर, पीएम केयर फंड में 1 करोड़ 92 लाख 16 हजार 801 और सीएम रिलीफ फंड में 8 करोड़ 49 लाख 86 हजार 998 राहत राशि देकर इन्ही सेवा कार्यों को मंडल स्तर तक की ई-बुक में संकलन किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया वादा

सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी 20 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक संसदीय क्षेत्र एवं मंडल स्तर के प्रशिक्षण वर्ग करने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि गत छह वर्षों में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आम जनमानस की भावना अनुरूप उपलब्धियों भरे निर्णय किये हैं, जिनका लाभ प्रदेश के लोगों को भी मिल रहा है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर केंद्र सरकार ने हमारा वर्षों पुराना सपना पूरा किया. वहीं, आज राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. अटल टनल का निर्माण प्रदेश को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत करेगा.

जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा हिमाचल

सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि, किसान बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं शॉल टेस्टिंग, हिमाचल को मिला बिलासपुर में एम्स, मदर एंड केयर हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज एवं ट्रामा सेंटर एवम गत तीन वर्षों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने भी प्रदेश में उपलब्धियों भरे कालखण्ड का निर्माण हर वर्ग के लिए नीति निर्माण करके किया है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि हाल ही में संम्पन हुए पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में प्रदेश के लोगों ने जयराम सरकार की नीतियों पर मोहर लगाकर 75 फीसदी से अधिक सीटों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को जीताने का कार्य किया. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले 4 नगर निगम, 6 नगर पंचायत और फतेहपुर उप-चुनाव में कार्यकर्त्ताओं की मेहनत से जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ेंःआज बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, अपने पिता का जानेंगे हालचाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details