कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप, 'राजा बोलते हैं मेरी रानी बने सांसद, रानी बोलती हैं मेरा टिक्का बने विधायक' - भाजयुमो
प्रदेशाध्यक्ष विशाल ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस पार्टी देश का भविष्य तो क्या जानें, यह पार्टी तो कांग्रेस के लोगों के भविष्य की भी चिंता नहीं करती. ये चिंता करती है तो केवल अपने परिवार के सदस्यों की.
विशाल चौहान, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष
नाहन: सिरमौर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कफोटा व पांवटा साहिब में भाजयुमो के सम्मेलन में शिरकत की. सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष विशाल चौहान कांग्रेसपर जमकर बरसे और कहा कि कांग्रेस परिवारवाद से ग्रसित पार्टी है.
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष विशाल ने कहा कि पूर्व में जब भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पूछा जाता, तो राजा साहब कहते कि वहां से मेरी घरवाली रानी जी सांसद होंगी. उस दौरान राजा कहते थे कि मेरी रानी सांसद बने, जबकि रानी कहती कि मेरा टिक्का विधायक बने. ये पार्टी पूरी तरह से परिवारवार से ग्रस्ति है.
प्रदेशाध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस पर नजर दौड़ाएं तो चाहे कौल सिंहहों, बाली हों, या फिर राजा जी हों, हर कांग्रेस का नेता चाहता है कि अगला चुनाव उसका बेटा यहां से लड़ें.
प्रदेशाध्यक्ष विशाल ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस पार्टी देश का भविष्य तो क्या जानें, यह पार्टी तो कांग्रेस के लोगों के भविष्य की भी चिंता नहीं करती. ये चिंता करती है तो केवल अपने परिवार के सदस्यों की.
प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप भी जड़े. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में 10 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही थी और उस समय किस तरह भ्रष्टाचार का बोलबाला रहता था यह सब जानते हैं. एक नहीं, अनेकोंभ्रष्टाचारके घोटाले उस समय हुए. हजारों करोड़ रुपए के घोटाले मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में हुए. उन्होंने कहा कि आज इस बात पर गर्व है कि जब देश में 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी तो 2014 से अब 2019 तक इस सरकार पर एक भी घोटाले का आरोप नहीं लगा.