धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की 64वीं राज्य स्तरीय तीन दिवसीय अंडर-19 गर्ल्स एंड बॉयज एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में हुआ. कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान बच्चों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी. बता दें कि राज्य स्तरीय एथलेटिक्स गेम्स में प्रदेशभर के 12 जिलों से 400 से अधिक गर्ल्स और बॉयज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा प्रतियोगिता में एथलीट अपने साल भर की मेहनत को दिखाएंगे. बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जो अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं.
बुधवार को हुए मुकाबलों में 1500 मीटर लड़कों की दौड़ में हमीरपुर के इशांत ठाकुर ने प्रथम, सिरमौर के मोहम्मद जुनैद ने दूसरा और कुल्लू के ऋषभ ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, 1500 मीटर गर्ल्स में हमीरपुर की तनवी प्रथम, मंडी की अंशुल दूसरे और कांगड़ा की प्रिया तीसरे स्थान पर रही. वहीं, लड़कों के हाई जंप में कांगड़ा का नितिन धीमान प्रथम, हमीरपुर का आदित्य दूसरे और कांगड़ा का सक्षम तीसरे स्थान पर रहे. लड़कों की 100 मीटर दौड़ में कांगड़ा का अनुज प्रथम, कांगड़ा का आशीष दूसरे और सिरमौर का गौरव तीसरे स्थान प्राप्त किया.