धर्मशाला: हिमाचल में पंचायत चुनाव खत्म हो चुके है लेकिन राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा पर विजयी उम्मीदवारों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पंचायतीराज व्यवस्था को दूषित कर रही है.
पंचायत चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है जनता ने उनके अधिकृत प्रत्याशियों को ठुकरा दिया है. अब भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए आजाद उम्मीदवारों और विजयी उम्मीदवारों को सत्ता का प्रलोभन और दबाव बनाकर सत्ता हासिल करना चाहती है, जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा पर जिला परिषदों पर कब्जा करने का लगाया आरोप
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में बैठे लोग सक्रिय हो गए हैं, और सत्ता का दुरुपयोग करके पंचायती राज प्रणाली को दूषित कर रहे हैं. दीपक शर्मा ने कहा कि पंचायतीराज लोकतंत्र की नींव है और भाजपा सरकार इस नींव को हिलाने में लगी है. भ्रष्ट तरीके अपना कर पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों पर कब्जा करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:30 जनवरी को होगा सबसे बड़ी जिला परिषद की हॉट सीट का फैसला, देखने को मिल सकता है क्रॉस वोटिंग का खेल
भाजपा की भ्रष्ट राजनीति होगी बेनकाब
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के यह प्रयास सफल नहीं होंगे. प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि जिस जोड़-तोड़ में भाजपा सरकार लगी है यह सब कुछ दिनों की खुशफहमी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता से बाहर होते ही सभी फैसले पलट जाएंगे. दबाव की राजनीति करके जहां भी भाजपा सत्तासीन हुई है उन सभी जगहों पर भाजपा शीघ्र ही बेनकाब होगी.
पंचायत चुनाव में धन बल के इस्तेमाल का लगाया आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने इस बार के पंचायत चुनाव में धन बल और भ्रष्ट तरीकों का प्रदर्शन किया है उसे पूरे प्रदेश की जनता ने देखा है. धन बल से जनमत को प्रभावित करने का प्रयास भाजपा ने किया है. लेकिन जनता ने भाजपा सरकार को आईना दिखा दिया. इसी परिणाम से घबरा कर भाजपा सरकार अब किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना चाहती है. लेकिन भाजपा के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे.
कांग्रेस पार्टी चलायेगी जनसंपर्क अभियान
दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में जनजागरण और जनसम्पर्क अभियान चला कर भाजपा सरकार की असफलताओं को बेनकाब करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के आशीर्वाद,समर्थन से आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तासीन होगी और जनविरोधी भाजपा को जनता सत्ता से बाहर कर करारा जबाब देगी.
ये भी पढ़ें:राजगढ़ मे पंचायत प्रतिनिधियों नें ली शपथ, समारोह में विधायक रीना कश्यप रहीं मौजूद