पालमपुर:प्रदेश बीजेपी महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस के मिथक को बीजेपी कार्यकर्ता इस बार तोड़ देंगे और एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.
कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी का कार्यभार देख रहे त्रिलोक कपूर ने बताया कि कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ई-विस्तारक योजना पूरी कर ली गई है और कार्यकर्ताओं के श्रम के बलबूते इस सशक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.
त्रिलोक कपूर ने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव के दृष्टिगत यह पूर्वाभ्यास अपने आप में पूरी तरह से सफल रहा है और अब गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बार-बार सत्तासीन होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग कांगड़ा से राजनीतिक दृष्टि से भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं वे मात्र भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. कांगड़ा से तीन मंत्री और एक विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान सरकार में है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर व कांगड़ा के बाद मंडी और शिमला में भी ई-विस्तारक योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा .