हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ST मोर्चा जिलाध्यक्ष ने हिमालय गद्दी यूनियन पर उठाए सवाल, कहा- पूर्व मंत्री के इशारों पर की गई थी प्रेसवार्ता

रमेश जरियाल ने कहा कि एक सोची समझी चाल के तहत वो यहां पर प्रेसवार्ता करके गए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के इशारे पर यह काम किया गया है, जिसका गद्दी समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है.

एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता के दौरान

By

Published : Apr 19, 2019, 9:26 PM IST

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश की ठंडी फिजाओं में राजनीतिक गर्माहट शुरू हो गई है. जिला कांगड़ा में 2 दिन पहले हिमालय गद्दी यूनियन ने प्रेसवार्ता की थी और यह ऐलान किया था कि कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर यूनियन अपना प्रत्याशी उतारेगी. वहीं उन्होंने मांग की थी कि गद्दी समुदाय की 6 उपजातियों को गद्दी का दर्जा दिया जाए.

एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता के दौरान

वहीं भाजपा के एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश जरियाल ने कहा कि दो दिन पहले हिमालय गद्दी समुदाय द्वारा जो प्रेसवार्ता की गई थी वह यूनियन पंजीकृत ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि एक सोची समझी चाल के तहत वो यहां पर प्रेसवार्ता करके गए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के इशारे पर यह काम किया गया है, जिसका गद्दी समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि गद्दी समुदाय आज खुश है कि गद्दी समुदाय को प्रतिनिधि मिला है. उन्होंने कहा कि हमारा समाज अपने प्रतिनिधि को एक अच्छी लीड के साथ दिल्ली भेजेगा.

एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता के दौरान

वहीं, हिमालय गद्दी यूनियन के पदाधिकारी राज कपूर ने कहा कि भाजपा एसटी मोर्चा के आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा की यूनियन 2 सालों से कार्य कर रही है तथा पूर्व में इसका नाम पिछड़ा गद्दी यूनियन था. उन्होंने कहा कि हम गद्दी समाज के वंचित तबके के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके लिए हमें कांग्रेस और भाजपा के किसी भी तबके की कोई जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details