हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय विश्वविद्यालय में 51 दिवसीय योग शिविर, शनिवार को श्रीनिवास मूर्ति देंगे ऑनलाइन प्रशिक्षण - श्रीनिवास मूर्ति देंगे ऑनलाइन योग प्रशिक्षण

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 51 दिवसीय योग शिविर का संचालन किया जा रहा है. योग भारती हिमाचल के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति योग प्रशिक्षक के रूप में देंगे योग प्रशिक्षण. कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य लाभ एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Srinivas Murthy will give online yoga training from tomorrow in Central University's 51-day yoga camp
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 6:23 PM IST

कांगड़ा :हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 51 दिवसीय योग शिविर का संचालन (गूगल मीट) पर किया जा रहा है. योग भारती हिमाचल के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति योग प्रशिक्षक के रूप में ऑनलाइन 8 व 9 को योग का प्रशिक्षण देंगे.

गूगल मीट पर योग शिविर का संचालन

इस दीर्घकालीन योग शिविर के संयोजक डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि इस कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य लाभ एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये नोडल अधिकारी डॉ. भागचन्द एवं कुलपति प्रो. रोशन लाल के निर्देशन में इस विस्तृत ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है. शिविर में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के अलावा बच्चे भी उत्साह से भाग ले रहे हैं. इस शिविर में न केवल विश्वविद्यालय से संबंधित लोग बल्कि सम्पूर्ण भारत से लोग भी इस शिविर में ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

श्रीनिवास मूर्ति देंगे ऑनलाइन योग प्रशिक्षण

इस शिविर में भारत के प्रख्यात योग शिक्षकों को योग प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. एक योग शिक्षक 2 से 4 दिन तक अपना प्रशिक्षण प्रदान करेगा. ऐसी व्यवस्था बनाई गई है. इसी कड़ी में 8 व 9 मई को आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रमुख, मधुमेह नियंत्रण अभियान के प्रमुख और आयुर्वेद, एक्युप्रेशर,एक्युपंचर, पंचगव्य चिकित्सा आदि अनेक विधाओं के ज्ञाता व योग भारती हिमाचल के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति योग प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे. शिविर का आयोजन प्रातः 6 बजे से 7 बजे के बीच में किया जाता है. शिविर में जुड़ने का लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्थित योग पोस्टर में दिया गया है.

यह भी पढ़ें :-भाषा अध्यापक की परीक्षा स्थगित, कोरोना कर्फ्यू के चलते लिया गया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details