कांगड़ा :हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 51 दिवसीय योग शिविर का संचालन (गूगल मीट) पर किया जा रहा है. योग भारती हिमाचल के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति योग प्रशिक्षक के रूप में ऑनलाइन 8 व 9 को योग का प्रशिक्षण देंगे.
गूगल मीट पर योग शिविर का संचालन
इस दीर्घकालीन योग शिविर के संयोजक डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि इस कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य लाभ एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये नोडल अधिकारी डॉ. भागचन्द एवं कुलपति प्रो. रोशन लाल के निर्देशन में इस विस्तृत ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है. शिविर में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के अलावा बच्चे भी उत्साह से भाग ले रहे हैं. इस शिविर में न केवल विश्वविद्यालय से संबंधित लोग बल्कि सम्पूर्ण भारत से लोग भी इस शिविर में ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं.