हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पठानिया का बयान, कांगड़ा में बनेगा खेल विश्वविद्यालय - Shaheed Sorabh Kalia

कांगड़ा में प्रदेश खेल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा साथ ही वन आवरण क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा और इको टूरिज्म की दिशा में काम किया जाएगा. यह बात वन और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कही. उन्होंने पालमपुर में पूर्व सीएम शांता कुमार से मुलाकात की.

Sports University will be built in Kangra
शांता कुमार से मुलाकात

By

Published : Aug 1, 2020, 8:40 PM IST

पालमपुर:नवनियुक्त वन और खेल मंत्री, राकेश पठानिया ने शनिवार को भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मुलाकात की. मंत्री राकेश पठानिया ने कहा प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय कांगड़ा जिला में स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा एक्सीलेंस सेंटर फॉर स्पोर्ट्स बनाना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में बहुत प्रतिभा हैं. प्रदेश ऐसे खिलाड़ियों की प्रतिभा के निखारने के लिये विशेष कार्यक्रम चलाएगा.

वीडियो

वन आवरण क्षेत्र बढ़ाया जाएगा
मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में वनों का बहुत बड़ा क्षेत्र है. वनों के संरक्षण के अलावा वन आवरण क्षेत्र को भी बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोग वनों को देखने आते हैं, इसलिए प्रदेश में इको टूरिज्म की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां का सौरभ वन विहार लोगों की जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है. देश के अमर शहीद सौरभ कालिया की स्मृतियों से जुड़ा स्मारक है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का इसके निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने कहा कि इसके जीर्णोद्धार के लिये धन राशि स्वीकृत की गई. बरसात के बाद निर्माण काम शुरू किया जाएगा. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, जयसिंहपुर विधायक रवीन्द्र धीमान, बैजनाथ विधायक मुलख राज प्रेमी, ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :मनाली: कंगना रनौत के घर के बाहर गोली चलने की शिकायत के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details