हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खेल मंत्री ने अधिकारियों संग किया चौगान ग्राउंड का दौरा, जल्द तैयार होगा स्टेडियम - इंडोर खेल स्टेडियम

वन मंत्री ने बताया कि इंडोर खेल स्टेडियम में बैडमिंटन, टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कुस्ती, जूडो-कराटे, कबड्डी, जिम्नास्टिक के साथ 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक और जिम हॉल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर 35 दुकानों समेत अन्य व्यवसायिक परिसर की स्थापना के अलावा 100 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी.

खेल मंत्री
खेल मंत्री

By

Published : Nov 18, 2020, 4:38 PM IST

नुरपूर: वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय चौगान ग्राउंड में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम के निर्माण स्थल का दौरा किया.

इस मौके पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एसएस गुलेरिया समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. वन मंत्री ने बताया कि इंडोर खेल स्टेडियम में बैडमिंटन, टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कुस्ती, जूडो-कराटे, कबड्डी, जिम्नास्टिक के साथ 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक और जिम हॉल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर 35 दुकानों समेत अन्य व्यवसायिक परिसर की स्थापना के अलावा 100 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी.

वीडियो

कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को किराए पर देकर विभागीय आय का जरिया बनाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि स्टेडियम का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित हो सके. उन्होंने बताया कि स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा. आगामी 15 महीन के अंदर इसे खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा.

खेल मंत्री ने बताया कि ये स्टेडियम प्रदेश में अपनी तरह का आधुनिक किस्म का पहला स्टेडियम होगा, जहां पर खिलाड़ियों के लिए हर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतररार्ष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का बेहतर मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में खेल गतिविधियों के अलावा अन्य किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details