हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, 1 हजार से अधिक संस्थान ले चुके हैं हिस्सा - पालमपुर के वेटनरी कॉलेज

स्वामी विवेकानंद के जीवन पर अधारित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पालमपुर के वेटनरी कॉलेज में हुआ. इस मौके पर पुर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की.

Swami Vivekananda Jayanti
स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 11, 2020, 7:53 PM IST

पालमपुर: स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट की ओर से एक भाषण प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता पालमपुर के वेटरनरी कॉलेज में आयोजित की गई.

समारोह में पूर्व सीएम शांता कुमार ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की. प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के 17 स्थानों पर हो चुकी है और इसमें लगभग एक हजार के करीब शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया है.

वीडियो.

बता दें कि राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को केंद्रीय मंत्री रविवार को पुरस्कृत करेंगे. कार्यकम का समापन 12 जनवरी को पालमपुर में होगा, जिसमें प्रदेश के 144 विजेता छात्रों को 11 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा. समापन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें: बर्फ के बीच मरीज को कंधों पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल, सड़क मार्ग अभी तक नहीं हुए बहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details