हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक मंच पर होगी देश के चुनिंदा बागवानों की चाय, स्पेशल ऑक्शन में महकेगी कांगड़ा चाय - Tea Board of India

चाय बागवानों से चयनित उच्च गुणवत्ता युक्त चाय के लिए स्पेशल टी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस टी ऑक्शन में कांगड़ा चाय भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी.

Kangra Tea
कांगड़ा चाय

By

Published : Jun 20, 2020, 7:33 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चाय देश-विदेश में काफी प्रसिद्ध है. लॉकडाउन के चलते लग रहा था कि कांगड़ा चाय उद्योग प्रभावित होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वर्तमान में कोलकाता में कांगड़ा चाय बिक रही है, वहीं अब विदेश से भी कांगड़ा चाय को ऑर्डर मिलना शुरू हो गए हैं.

वहीं, अब पहली बार देश के चुनिंदा चाय बागवानों की चाय की मंच पर एक साथ बोली लगाई जाएगी. चाय बगानों से चयनित उच्च गुणवत्ता युक्त चाय के लिए स्पेशल टी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस टी-ऑक्शन में कांगड़ा चाय भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी.

वीडियो.

कांगड़ा चाय विश्व स्तर पर गुणवत्ता के लिए गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है. इस स्पेशल टी ऑक्शन से प्राप्त धनराशि का प्रमुख भाग श्रमिक कल्याण पर व्यय होगा. देश के 300 चुनिंदा चाय बगवानों से इस स्पेशल टी ऑक्शन के लिए चाय पत्ती की तुड़ाई कर चाय तैयार करवाई गई है. इसमें 4 चाय बागवान कांगड़ा से संबंधित हैं. इसमें धर्मशाला, पालमपुर, गोपालपुर व राजपुर के चाय बागवान शामिल हैं. इस बार 4 बागवानों से 80 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता युक्त चाय तैयार कर कोलकाता भेजी गई है.

बता दें कि 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया गया है. ऐसे स्पेशल टी ऑक्शन के लिए 21 मई को चाय पत्ती की तुड़ाई की गई थी. अब कोलकाता में 22 जून को ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है.

देश के विभिन्न भागों में तैयार की गई चाय पत्ती को स्पेशल टी ऑक्शन किया जाएगा. इसमें दार्जिलिंग, बंगाल, आसाम और हिमाचल प्रदेश राज्यों से चाय उत्पादकों ने अपनी चाय भेजी है. टी बोर्ड ऑफ इंडिया उपनिदेशक डॉ. अनुपम दास ने कहा कि 22 जून को कोलकाता में स्पेशल टी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है इसमें अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर देश के 300 चाय बगवानों से तैयार चाय की स्पेशल ऑक्शन की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details