धर्मशाला/नाहन:देश दुनिया में काफी लंबे समय से कोरोना महामारी फैली हुई है. दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन लगाया गया, ताकि इस वायरस से बचा जा सके. वहीं, जानवरों में कहीं कोरोना वायरस ना फैल जाए जिसके चलते ऐहतियातन के तौर पर चिड़ियाघरों को बंद कर दिया गया था.
कोरोना महामारी के इस प्रकोप से बचाने के लिए जानवरों के लिए क्या कुछ तैयारियां की गई थी.. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत जिला कांगड़ा के पालमपुर में स्थित गोपालपुर चिड़िया घर पहुंचा. जहां पहुंचने पर पता चला कि जू को लॉकडाउन से ठीक पहले बंद कर दिया था, ताकि किसी प्रकार का कोई संक्रमण न फैल सके. बताया गया कि जू के स्टाफ ने भी तमाम सावधानियां बरतीं जिससे कि महामारी फैलने का खतरा ना हो... वहीं, लॉकडाउन में जू में कुछ नए मेहमानों की एंट्री भी हुई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में सिरमौर की श्री रेणुका जी झील लोगों की आस्था का केंद्र है. लोग झील की परिक्रमा करते हैं. इसी झील के किनारे मिनी जू बनाया गया है. आस्था का केंद्र होने के चलते चिड़ियाघर में किसी भी तरह की एंट्री फीस नहीं लगती. ऐसे में लॉकडाउन से पहले लोग भारी संख्या में यहां हर रोज आते थे, लेकिन अब झील के गेट बंद होने से यहां पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है.