पालमपुर: नई नवेली नगर निगम बनी पालमपुर में पहली बार निगम चुनाव हो रहे हैं. यहां पहली बार जीत का सेहरा अपने सर बांधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है. पालमपुर नगर निगम में कुल 15 वार्ड हैं. सभी वार्डों से 64 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कुल 33,290 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
यहां पुरूषों के मुकाबाले महिला मतदताओं की संख्या अधिक हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 16,600 और 16,690 महिला मतदाताओं की संख्या 16,690 हैं. पालमपुर को शांता कुमार का गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आशीष बुटेल ने शांता कुमार के शिष्य रहे प्रवीण कुमार और बीजेपी की उम्मीदवार इंदू गोस्वामी को धूल चटा दी थी. अब बीजेपी के पास यहां कांग्रेस से हिसाब बराबर करने का मौका जरूर है. दोनों ही पार्टियां अभी से ही जीत के दावें कर रही हैं.