हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वर्णिंम इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है ये किला, जहां आज भी सुनाई देती है मीरा के घुंघरुओं की आवाज! - भूकंप

हिमाचल की मनमोहक पहाड़ियों पर स्थित नूरपुर कस्बा बेहद ही खूबसूरत है और इस कस्बे का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है, यहां की एक पहाड़ी पर बना नूरपुर किला.

nurpur fort

By

Published : Aug 12, 2019, 2:21 PM IST

हिमाचल के जिला कांगड़ा का स्थित नूरपुर किला बेहद अद्भुत है. क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी किले की कला शैली और इतिहास अपने आप में बेहद रोचक है. इस किले का निर्माण राजा बासु के समय में 1580 से 1613 के मध्य हुआ था. किले में कई राजाओं ने शासन किया और किले का प्रवेश द्वार भी अपने आप में बेहद आकर्षण का केंद्र है.

नूरपुर किला

साल 1905 में कांगड़ा में आए भूकंप से इस किले का काफी भाग क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन अब भी किले की दीवारें और कला शैली के आगे आधुनिक कला शैली फीकी ही नजर आती है.

नूरपुर किला

नूरपुर के इस किले में जहांगीर ने भी कुछ समय राज किया था. उस समय जहांगीर की पत्नी नूरजहां भी यहां आई थी. इसके बाद ही इस स्थान का नाम नूरपुर पड़ा था, जबकि इस स्थान को पहले धमड़ी कहा जाता था. किले की दीवारें अब भी इतिहास की याद दिलाती है.

नूरपुर किले में बृज स्वामी मंदिर

नूरपुर किले के अंतिम शासक राजा जगत सिंह रहे. उनके समय में ही यहां बृज स्वामी मंदिर की स्थापना हुई. इस मंदिर में भगवान कृष्ण की बेहद मनमोहक प्रतिमा और साथ में मीरा की मूर्ति है. ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में अब भी रात को मीरा के घुंघरुओं की आवाज सुनाई देती है.

नूरपुर किला

इस देवस्थल के पीछे की कहानी उतनी ही रोचक है जितना की खुद ये मंदिर. सन 1620 से पहले इस जगह पर राज सिंहासन हुआ करता था और ये जगह दरबारे खास थी. अलौकिक मूर्तियों की स्थापना के साथ साथ राजा जगत सिंह ने इन दीवारों पर भगवान श्रीकृष्ण की अलौकिक लीलाओं का चित्रण भी करवाया.

नूरपुर किला

वहीं, मौजूदा समय में 2001 में आर्कियालोजिकल विभाग ने इस किले को अपने अधीन कर लिया है. जिसके बाद काली माता मंदिर का पार्ट ठीक किया और किले में स्थित कुएं, तालाब को संरक्षित किया गया.

नूरपुर किला

ये भी पढ़ें - हिमाचल के किले: देश की सबसे पुरानी धरोहर कांगड़ा किला, महाभारत में भी है इसका उल्लेख

ABOUT THE AUTHOR

...view details