पालमपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जगाई गई स्वच्छता की अलख को डेइं गांव के 53 वर्षीय संसार चंद ने धीरा उपमण्डल के हर गांव में पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने के लिए वे सुबह से शाम तक जब भी वक्त मिले हाथ में झोला उठाकर कूड़ा कचरा बीनने चले जाते हैं.
संसार चंद को समीपवर्ती गावों के हाट बाजारों, गलियों, सड़कों, दुकानों व घरों के बाहर एक बड़ा थैला कंधे पर उठाए कूड़ा इकट्ठे करते हुए आम देखा जा सकता है. संसार चंद जानते हैं कि इन टुकड़ों को सरकारी कीमत पर बेचने से उसे दिन भर की चाय का खर्च भी उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन मिशन के तहत कमाई की जगह उसकी सफाई प्रति उच्च भावना काबिले तारीफ है.
बता दें कि संसार चंद अब तक करीब एक ट्रक कूड़ा एकत्रित कर चुका है. जुनून इतना कि कूड़ा रखने के लिए किराये पर दुकान ले ली थी. कूड़ा बढ़ने लगा, लेकिन उसके निष्पादन का कोई प्रावधान न हुआ तो सारा कूड़ा उठाकर अपने घर के आंगन में रख दिया. आखिरकर कब तक जेब से किराया भरता. जब कहीं से कूड़े के निष्पादन की व्यवस्था न हुई तो संसारचंद ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखे.