धर्मशाला:पूरे देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश में भी कोरोना के मामले आये हैं. प्रदेश की आबादी के हिसाब से सबसे बड़े जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने ईटीवी से जिला में कोरोना को लेकर बातचीत में कहा कि जिला कांगड़ा में अब तक चार केस सामने आए हैं.
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि तीन मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से छुटी जाकर क्वारंटाइन में भेज दिया है. उन्होंने कहा कि अभी बहुत सा कार्य बचा है. उन्होंने कहा कि अभी थोड़ा और समय संभलना होगा. उन्होंने कहा कि अगला एक हफ्ता अभी और देखना होगा और लोगों का बेहतर सहयोग मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि समय से पहले लॉकडाउन का लाभ मिला है. प्रदेश का सबसे पहला मरीज हमारे पास आया था. उन्होंने कहा कि हमने मंदिरों, ट्रेन और बसों को बंद कर दिया था, ताकि भीड़ को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि लोगों को शुरू से ही सचेत करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि शुरू से लोगों का सहयोग मिला है और आगे भी मिलने की उमीद है.
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिनमें संक्रमण हो सकता है उनकी जांच की जा रही है. जिला के अस्पतालों में प्रबंध को लेकर उन्होंने कहा कि जितने भी सिविल अस्पताल हैं उनमें हमने फ्लू काउंटर बनाये हैं और यदि लगता है कि कोरोना के लक्षण हैं तो उनकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में आपातकाल सेवा चल रही है और उन्हें भी फ्लू काउंटर बनाने को कहा गया है.