हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त, सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे - home Guard

शक्तिपीठ ज्वालाजी में श्रावण नवरात्रों के दौरान 150 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है. लेकिन मंदिर मार्ग पर तैनात कर्मचारी सुरक्षा को अनदेखा करते हुए अपने अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखाई दे रहे हैं.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त

By

Published : Aug 7, 2019, 6:30 PM IST

ज्वालामुखी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में अष्टमी नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मन्दिर प्रशासन की ओर से जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए है, वही मंदिर मार्ग पर तैनात होम गार्ड के कर्मचारी सुरक्षा को नजरअंदाज कर मोबाइल में व्यस्त नजर आ रहे है.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त

बता दें कि शक्तिपीठ ज्वालाजी में श्रावण नवरात्रों के दौरान 150 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है. जिसमें पुलिस के होमगार्ड, कर्मचारी सहित अन्य कर्मी शामिल है, जो श्रद्धालुओं की सुविधा की देखरेख के लिए तैनात है, लेकिन मंदिर मार्ग पर तैनात कर्मचारी सुरक्षा को अनदेखा करते हुए अपने अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखाई दे रहे हैं.

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी

अष्टमी नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मन्दिर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है. शहर में गाड़ियों को पार्क करवाने से लेकर, श्रद्धालुओं को मन्दिर में मां के दर्शन करवाने का जिम्मा भी पुलिस कर्मियों को दिया गया है लेकिन कर्मचारी अपना काम छोड़ मोबाइल में व्यस्त है.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त

मन्दिर अधिकारी विशन दास शर्मा ने कहा कि अगर इस तरह कर्मचारियों द्वारा अपनी डयूटी की जा रही है तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वह रोजाना डयूटी पर तैनात कर्मचारियों का निरीक्षण भी करते है ऐसे में अभी तक उनके सामने ऐसा कोई मामला पेश नही आया है.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त, सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे

ये भी पढ़े: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की बिगड़ी तबीयत, आईजीएमसी में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details