धर्मशाला: कोविड-19 के चलते जहां मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं, बिना मास्क के बाजारों में घूमने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है. जिला कांगड़ा में अब तक बिना मास्क घूमने पर 4,904 चालान काटे जा चुके हैं और इन चालानों की एवज में पुलिस ने 15 लाख 92 हजार 400 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने जानकारी की पुष्टि की है.
जिला में आयोजित हो रहे शादी समारोह को लेकर एसपी कांगड़ा ने बताया कि आयोजन वाली जगह पर दो से तीन बार कॉल करके उन्हें कोविड गाइडलाइन की जानकारी दी जाती है. कई जगहों पर औचक निरीक्षण भी किया जाता है. जिला में 20 चालान ऐसे भी किए गए हैं, जहां शादी समारोह में कोविड नियमों की अवहेलना की जा रही थी.
110 पुलिस कर्मी व होमगार्ड जवान कोरोना संक्रमित
एसपी ने कहा कि अब तक 110 पुलिस कर्मी व होमगार्ड जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और ठीक भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगस्त-सितंबर माह से पुलिस कर्मियों व होमगार्ड जवानों के संक्रमित होने का सिलसिला शुरू हुआ था और कोरोना संक्रमण के चलते एक होमगार्ड जवान की दुखद मौत भी हुई है. पुलिस कर्मी कोविड के चलते चुनौतिपूर्ण माहौल में काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी पुलिस अपने दायित्व का निर्वाहन सही तरीके से कर रही है.
फाइनेंशियली डैमेज किए जाएंगे नशा कारोबारी