धर्मशाला:जिला कांगड़ा में पर्यटन सीजन के दौरान मैक्लोडगंज में यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस नया ट्रैफिक प्लान बना रही है. इसके लिए जिला पुलिस प्रमुख स्वयं मैक्लोडगंज क्षेत्र का दौरा भी कर चुकी हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज में पर्यटन सीजन में वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा बढ़ गई, जिससे जाम की स्थिती पैदा हो रही है. इसी के चलते यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मैक्लोडगंज वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला मैकलोडगंज में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की आवाजाही अधिक संख्या में होती है, जिस को मद्देनजर रखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है.
'मैक्लोडगंज में 6 डिफरेंट पुलिस बैरिकेट्स': एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अलावा कांगड़ा में शक्तिपीठ होने के कारण बाहरी राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में जिला कांगड़ा का रुख करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था और आउटर रिंग तैयार की गई है, ताकि ट्रैफिक समस्या से निपटा जा सके. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ट्रैफिक को मैक्लोडगंज चौक से बाहर रखा जाएगा, ताकि यहां बिलकुल भी जाम न हो, इसके लिए कांगड़ा पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. जिसके तहत 6 डिफरेंट पुलिस बैरिकेट्स स्थापित किए गए हैं. जिसमें चर्च, जोगीवाड़ा रोड, भागसुनाग, मैक्लोडगंज चौक और धर्मकोट की ओर से ट्रैफिक को रोका जाएगा. इसके बाद पुलिस टीम ट्रैफिक को कंट्रोल कर वन वे के रूप में चलाने का प्रयास करेगी.