हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mcleodganj Traffic System: अब नहीं लगेगा लंबा जाम, कांगड़ा पुलिस ने तैयार किया वनवे ट्रैफिक प्लान - पर्यटन सीजन

जिला कांगड़ा में पर्यटन सीजन शुरू है और मैक्लोडगंज में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. इसी को मध्यनजर रखते हुए कांगड़ा पुलिस ने मैक्लोडगंज में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्लान तैयार किया है.

Kangra police prepared one way traffic plan in Mcleodganj.
मैकलोडगंज में यातायात व्यवस्था पर कांगड़ा पुलिस का प्लान तैयार.

By

Published : May 11, 2023, 6:30 PM IST

धर्मशाला:जिला कांगड़ा में पर्यटन सीजन के दौरान मैक्लोडगंज में यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस नया ट्रैफिक प्लान बना रही है. इसके लिए जिला पुलिस प्रमुख स्वयं मैक्लोडगंज क्षेत्र का दौरा भी कर चुकी हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज में पर्यटन सीजन में वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा बढ़ गई, जिससे जाम की स्थिती पैदा हो रही है. इसी के चलते यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मैक्लोडगंज वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला मैकलोडगंज में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की आवाजाही अधिक संख्या में होती है, जिस को मद्देनजर रखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है.

'मैक्लोडगंज में 6 डिफरेंट पुलिस बैरिकेट्स': एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अलावा कांगड़ा में शक्तिपीठ होने के कारण बाहरी राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में जिला कांगड़ा का रुख करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था और आउटर रिंग तैयार की गई है, ताकि ट्रैफिक समस्या से निपटा जा सके. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ट्रैफिक को मैक्लोडगंज चौक से बाहर रखा जाएगा, ताकि यहां बिलकुल भी जाम न हो, इसके लिए कांगड़ा पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. जिसके तहत 6 डिफरेंट पुलिस बैरिकेट्स स्थापित किए गए हैं. जिसमें चर्च, जोगीवाड़ा रोड, भागसुनाग, मैक्लोडगंज चौक और धर्मकोट की ओर से ट्रैफिक को रोका जाएगा. इसके बाद पुलिस टीम ट्रैफिक को कंट्रोल कर वन वे के रूप में चलाने का प्रयास करेगी.

'ट्रैफिक पॉइंट्स पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था': एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ट्रैफिक को कंट्रोल करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है, परंतु पर्यटन सीजन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मैक्लोडगंज पुलिस को दिया गया है. एसपी ने कहा कि इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा मैकलोडगंज और धर्मशाला के बीच कुछ ट्रैफिक पॉइंट्स को चयनित किया गया है. जहां पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि मैनपावर को कम किया जा सके और एक निर्धारित समय के अनुसार ट्रैफिक का फ्लो बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट के साथ सीसीटीवी कैमरा को भी स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, ताकि ट्रैफिक की समस्या से आसानी से निपटा जा सके और पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी असुविधा न हो.

ये भी पढ़ें:Kangra Police Warning: बाइकर्स ने रोड पर दिखाया करतब तो चलेगा पुलिस का डंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details