हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंची धर्मशाला, 15 सितंबर को होगा भारत के साथ T-20 - भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच

हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में एक बार फिर दर्शकों को चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी. चार साल बाद एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 मैच के लिए धर्मशाला पहुंच चुकी है.

south african cricket team reached at dharmshala

By

Published : Sep 9, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 11:29 PM IST

धर्मशालाः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंच गई है. सोमवार दोपहर 3:30 बजे कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर पहुचीं साउथ अफ्रीका की टीम का स्वागत एचपीसीए के सदस्यों ने किया. एयरपोर्ट से साउथ अफ्रीका की टीम सीधा पेवलियन होटल के लिए रवाना हुई.

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए गगल एयरपोर्ट पर हिमाचल पुलिस के कमांडो और प्रदेश पुलिस के जवान तैनात रहे. दक्षिण अफ्रीका टीम चार साल पहले भी धर्मशाला में खेल चुकी है. एचपीसीए ने धर्मशाला में 15 सितंबर को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने जा रहे टी-20 मैच की तैयारियां पूरी कर ली है. एचपीसीए ने मैच के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है. साउथ अफ्रीका टीम के धर्मशाला पहुंचने के बाद पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. भारतीय टीम भी 13 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी. बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को इस बार टी-20 टीम का कमान सौंपी गई है. वहीं, विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंची धर्मशाला

पहले मैच में जसप्रीत बुमराह और अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कमी टीम इंडिया को खलेगी. युवा गेंदबाज खलील अहमद, नवदीप सैणी और दीपक चाहर पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. वहीं, धर्मशाला की तेज पिच पर दक्षिण अफ्रीका की टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान कगीसो रवाड़ा के कंधों पर रहेगी. धर्मशाला की तेज और बाउंसी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के कगीसे रवाड़ा को गेंदबाजी में मदद मिल सकती है. रवाड़ा 150 की तेज गति से किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जिया उड़ा सकते हैं.

Last Updated : Sep 9, 2019, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details