धर्मशालाः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने जा रहा टी-20 मैच को लेकर साउथ अफ्रीका ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने एक की. इस प्रेस कॉन्प्रेंस में टीम के सहायक बल्लेबाजी कोचलांस क्लूजनर और अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर मोजूद रहे.
हम भारतीय टीम की नहीं...बल्कि अपनी मजबूती पर फोकस कर रहे हैं- लांस क्लूजनर - साउथ अफ्रीका
डेविड मिलर ने भारत और साउथ अफ्रीका के टी-20 मैच को लेकर टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ियों पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका की ए टीम को धर्मशाला ग्राउंड की परिस्थितियों को काफी अनुभव है, जिससे हमें काफी मदद मिलेगी.
डेविड मिलर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि धर्मशाला ग्राउंड की परिस्थितियों से वाकिफ नहीं है. साउथ अफ्रीका की-ए टीम पहले भी यहां का दौरा कर चुकी है. जिसका हमें काफी लाभ मिलेगा. मिलर ने कहा कि भले ही टीम नई है, लेकिन खिलड़ियों में अनुभव की कमी नहीं है. मिलर ने दावा करते हुए कहा कि हम यहां बेहतर प्रदर्शन करेगें और भारत के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे.
बल्लेबाजी कोच लांस क्लूजनर ने कहा कि बेशक भारतीय टीम हमारी टीम से ज्यादा मजबूत दिख रही है, लेकिन हम भारतीय टीम की नहीं बल्कि अपनी मजबूती पर फोकस कर रहे हैं. हम प्रयास करेंगे की जहां भी हमें मैच पर पकड़ बनाने का मौका मिलेगा हम उसे पूरी तरह से रणनीति के तहत भुनाने का प्रयास करेंगे.