धर्मशाला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं और जमा दो कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण बोर्ड की तरफ से पहले से निर्धारित तिथियों ( 23 मार्च को दसवीं और 30 मार्च को जमा दो ) को संचालित नहीं हो पाई थी. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि उक्त प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन अब 10 जून से 19 जून तक किया जाएगा.
जिसके लिए समयसारिणी निर्धारित की गई है. यह परीक्षाएं दो सत्रों में ली जाएगी. पहली परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तो वहीं, सायंकालीन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएंगी. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एसओएस मैट्रिक की विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 10 जून से 11 जून तक, जबकि होम साइंस, कंप्यूटर साइंस और आर्ट-बी की प्रायोगिक परीक्षा 12 जून को संचालित की जाएगी.