पालमपुर: सुलह विधानसभा के थुरल के एक गांव में सोमवार देर रात किसी कहासुनी को लेकर बेटे ने पिता पर डंडे का प्रहार करते हुए जान ले ली. हत्या करने के बाद बेटा आराम से सो गया, जबकि पिता का शव सारी रात आंगन में पड़ा रहा. सुबह पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौका पर जाकर मुआयना किया व शव अपने अधिकार में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पालमपुर भेज दिया.
वहीं, आरोपित बेटे को भादंसं की धारा 302 के तहत हिरासत में ले लिया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार घुड़ बल्ह गांव में अनुसूचित जाति से संबंधित 75 वर्षीय रिखु राम अपने पुत्र 50 वर्षीय मदन लाल के साथ एक ही परिवार में रहते थे. अति निर्धन परिवार से संबंधित मृतक रिखु राम अपने परिवार का गुजारा हरमोनियम बजाकर करता था. सोमवार की रात को दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो मारपीट में दबदील हो गई.
'मौत तक डंडे बरसाता रहा बेटा'
इसी दौरान बेटे मदन लाल ने पास पड़ा डंडा अपने पिता के सिर पर मार दिया. वहीं, उसकी मौत तक डंडे बरसाता रहा. बताया जा रहा है कि इसके बाद अपने बेसुध पिता का कुशलक्षेम पूछने के पहले ही वह जाकर सो गया और मृतक रिखु राम का शव सारी रात आंगन में ही पड़ा रहा. रिखु राम के दो बेटे और दो विवाहित बेटियां है. इसमें मदन लाल कोई भी कारोबार नहीं करता है और पिता की कमाई पर उनके साथ अपना पेट पाल रहा था.