हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी पर इकलौते बेटे ने पिता की कर दी हत्या, तैश में आकर सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार - पिता की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या

कांगड़ा में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा खुशाल सिंह को शाहपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

concept
concept

By

Published : Jun 22, 2021, 9:22 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के शाहपुर क्षेत्र के मछियाल में एक बेटे ने अपने पूर्व सैनिक पिता की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने माता पिता का इकलौता बेटा है. घर पर हुई मामूली कहासुनी के बाद बेटा तैश में आ गया और पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर की ग्राम पंचायत नेरटी के मछियाल निवासी सुनील कुमार उर्फ बबलू ने किसी बात को लेकर अपने पिता खुशाल सिंह के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी से वार कर पिता की हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा खुशाल सिंह को शाहपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, मृतक की पत्नी और आरोपी की मां का कहना है कि सुनील ने कमरे में जाकर उनके पति पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी अपने माता पिता का इकलौता बेटा है. उनकी दो बहनें भी है जिनकी शादी हो चुकी है. आरोपी की पत्नी उसके साथ नहीं रहती.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बलदेव ने बताया कि सुनील कुमार उर्फ बबलू ने अपने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने धारा 302 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-लिंगानुपात सुधारने में भाजपा सरकार नाकाम, लगातार गिरावट जारी: सुखविंद्र सिंह सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details