हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चोरी-छिपे हिमाचल में एंट्री! इंदौरा में मीडियाकर्मी को देखकर कुछ लोगों ने दरिया में लगाई छलांग - Some people entered

सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए बाहरी राज्यों से कुछ लोग चोरी-छिपे हिमाचल में प्रवेश कर रहे है. इंदौरा में लगभग एक सप्ताह से गुर्जर समुदाय के लोग मण्ड क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पाए गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मीडिया को दी.

गुज्जर समुदाय के लोग
बाहरी राज्यों से बिना अनुमति के घुसे कुछ लोग

By

Published : May 14, 2020, 1:35 PM IST

कांगड़ा: प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में डेढ़ महीने का समय बीतने के बाद भी कर्फ्यू जारी है. बिना इजाजत बाहरी राज्यों से किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी है. सरकार ने दूसरे राज्यों के साथ लगती हिमाचल की सीमाओं को पूरी तरह से सील किया है.

सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए बाहरी राज्यों से कुछ लोग चोरी-छिपे हिमाचल में प्रवेश कर रहे है. वहीं, इंदौरा में लगभग एक सप्ताह से गुर्जर समुदाय के लोग मण्ड क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पाए गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मीडिया को दी. गुर्जर समुदाय के लोगों ने पत्रकारों को आते देख दरिया में छलांग लगा दी.

स्थानीय लोगों के बुलाने के बाद भी गुर्जर समुदाय के लोग पानी से बाहर नहीं आए और दरिया के दूसरे किनारे चले गए. वहां मौजूद अन्य गुर्जर समुदाय के युवकों ने बताया कि वे इंदौरा के ही रहने वाले है. जिन लोगों ने पानी में छलांग लगाई वे सभी उनके रिश्तेदार हैं. रात के अंधेरे में चोरी छिपे ये लोग हिमाचल में प्रवेश कर रहे थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन लोगों के कारण उन्हें भी खतरा हो सकता है. बिना अनुमति किसी के पास भी हिमाचल में आने की इजाजत नहीं है, लेकिन फिर भी ये लोग सरकार के आदेशों का उल्ंलघन कर हिमाचल आ रहे है. मामले की सूचना माजरा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों से पूछताछ की और आगे की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details