पालमपुर: भारत में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. लोग कोरोनो वायरस से बचने के लिए मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, डॉक्टर भी कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने की सलाह दे रहे हैं, लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाने की नसीहत भी दी जा रही है.
वहीं, बजारों में अचानक से मास्क की मांग बढ़ने की वजह से लोगों को मास्क मिलने में दिक्कत आ रही है. कई मेडिकल स्टोर्स और दुकानों पर मास्क के स्टॉक खत्म हो गए हैं. जहां मिल रहे हैं वहां उनकी कीमत ज्यादा है. वहीं, इसी बीच कुछ समाजसेवी संस्थाए मास्क बनाकर लोगो में निशुल्क वितारित कर रही है.