हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भवारना की रागिनी ने छेड़ा जनसेवा का राग, इलाके में निशुल्क बांट रहीं मास्क - Corona Rescue

पालमपुर उपमंडल के दैहन गांव की समाजसेवी रागिनी रकवाल अपने घर पर मास्क बना रही है और अपने गांव के जररूतमंद लोगों को निशुल्क में वितरित कर रही है. समाजसेवी रागिनी रकवाल ने कहा कि आज हमारा देश कोरोना वायरस के कारण भंयकर महामारी से गुजर रहा है.

Socialist Ragini
समाजसेवी रागिनी

By

Published : Mar 21, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 5:47 PM IST

पालमपुर: भारत में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. लोग कोरोनो वायरस से बचने के लिए मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, डॉक्टर भी कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने की सलाह दे रहे हैं, लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाने की नसीहत भी दी जा रही है.

वहीं, बजारों में अचानक से मास्क की मांग बढ़ने की वजह से लोगों को मास्क मिलने में दिक्कत आ रही है. कई मेडिकल स्टोर्स और दुकानों पर मास्क के स्टॉक खत्म हो गए हैं. जहां मिल रहे हैं वहां उनकी कीमत ज्यादा है. वहीं, इसी बीच कुछ समाजसेवी संस्थाए मास्क बनाकर लोगो में निशुल्क वितारित कर रही है.

वीडियो.

पालमपुर उपमंडल के दैहन गांव की समाजसेवी रागिनी रकवाल अपने घर पर मास्क बना रही है और अपने गांव के जररूतमंद लोगो को मुफ्त में वितरित कर रही है. समाजसेवी रागिनी रकवाल ने कहा कि आज हमारा देश कोरोना वायरस के कारण भंयकर महामारी से गुजर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्ररेणा से मुझे लगा कि वह समाज के लिए कहीं काम आ सके इसलिए 100 मास्क बनाने का लक्ष्य लेकर इन्हे अपने गांव में जरूरतमंद लोगों को वितरित करेगी.

ये भी पढ़ें:मंडी में विदेशों से लौटें 65 लोग, सभी को होम क्वांरटाइन में रहने की हिदायत

Last Updated : Mar 21, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details