हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सामाजिक न्याय मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं, रिडकमार सड़क की मरम्मत के दिए निर्देश - kangra news update

मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में विकास के कार्य करवाये जा रहे हैं और विकास कार्यों के लिये धनराशि की कोई कमी नहीं है.

सरवीन चौधरी
सरवीन चौधरी

By

Published : Oct 21, 2020, 8:21 PM IST

धर्मशाला: सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया. उन्होंने शेष समस्याओं के निपटारे के लिये संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर घटारड़ा-रिडकमार सड़क की मरम्मत की मांग लेकर पंचायत प्रधान शांता कुमार और क्षेत्र के लोग सामाजिक न्याय मंत्री से मिले.

इस बारें में सामाजिक न्याय मंत्री ने घटारड़ा-रिडकमार की मरम्मत के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में विकास के कार्य करवाये जा रहे हैं और विकास कार्यों के लिये धनराशि की कोई कमी नहीं है.

जनसमस्याएं सुनते हुए सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी.

मंत्री ने कहा कि उपस्थित लोगों से कोविड-19 के प्रति सावधानी बरतने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त हो गया है, लेकिन अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बाहर जाने पर मास्क अवश्य पहनें और दो गज की दूरी का पालन करें.

ये भी पढ़ें:विवेकानंद ट्रस्ट केस: मेरी ही पार्टी के लोग मुझे नीचा दिखाना चाहते थे: शांता कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details