धर्मशाला :प्रदेश में मौसम फिर बदल गया है.बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने से लोगों का घरों से बाहन निकलना मुश्किल हो गया है. मंगलवार से ही धर्मशाला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. स्थानीय लोग एक तरफ जहां परेशानी झेल रहे हैं, वहीं, पर्यटकों में बर्फबारी को लेकर उत्साह है.
धर्मशाला के उपरी इलाकों में बर्फबारी, ठंड से कांपे लोग - धर्मशाला में बर्फबारी का दौर जारी
प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलते ही धर्मशाला में भी मौसम ने करवट बदल दी है.ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से पर्यटकों में काफी उत्साह हैं. मैक्लोडगंज, नड्डी, भागसु और धर्मकोट में लगातार बर्फबारी हो रही है. 22 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
पर्यटक ऊंचाई वाले इलाकों में ठहरकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.पिछले दो दिनों की बात की जाए तो मौसम साफ था, लेकिन मंगलवार सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऊपरी क्षेत्रों मैक्लोडगंज नड्डी भागसू और धर्मकोट में लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी. मौसम खराब रहने से ठंड का दौर लगातार जारी रहेगा.