कांगड़ा: पिछले दिनों गग्गल पुलिस थाना में 21 कोबरा सांप पकड़ चुके 40 वर्षीय नाजिर सिंह को सांप ने डस लिया है. नाजर सिंह के सहयोगी ने बताया कि नेरटी क्षेत्र में एक किराने की दुकान में सांप पकड़ने के लिए निकले थे.
इस दौरान किराने की दुकान में एक सांप को पकड़ लिया था, लेकिन दूसरे सांप ने नाजर सिंह को डस लिया और काटने के बाद भाग गया. वहीं, इसके तुरंत बाद नाजर सिंह को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां अब नाजर सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है.