धर्मशाला: धर्मशाला में उपचुनाव से पहले बवाल होना शुरू हो गया है. भाजयुमो सम्मेलन में विशाल नेहरिया के समर्थकों ने पैराशूटी (बाहरी उम्मीदवार) गो बैक के नारे लग गए. यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कार्यकर्ता किसे पैराशूटी करार दे रहे थे और किस तरह के जस्टिस की मांग कर रहे थे.
धर्मशाला उपचुनाव: बीजेपी का 'अपनों' ने ही बिगाड़ दिया सुर-ताल...पैराशूटी गौ बैक के लगे नारे - Bjyumo conference
टिकट को लेकर धर्मशाला में बवाल बढ़ना शुरू हो गया है. भाजपा युवा मोर्चा समेलन में पहुंचे कुछ कार्यकर्ताओं ने पैराशूटी गो बैक के नारे लगाए.
आपको बता दें कि सिद्धपुर शिक्षा बोर्ड कॉलोनी के पास राम लीला मैदान में भाजयुमो का सम्मेलन रखा गया. सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष और पार्टी के जोन प्रभारी हंसराज बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे, वहीं, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष विशाल चौहान, केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ.राजीव भारद्वाज, युवा नेता उमेश दत्त शर्मा, विशाल नैहरिया, विपन नैहरिया सहित मंडल के भाजयुमो पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सूत्रों की मानें तो धर्मशाला से भाजपा की ओर से स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग उठ रही है. धर्मशाला में भाजपा का इतिहास रहा है कि पार्टी ने स्थानीय नेता को ही प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में उपचुनाव में स्थानीय को आगे लाने को लेकर युवा आवाज उठा रहा है. भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में पैराशूटी गौ-बैक और स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग की. भाजयुमों सम्मेलन में हुई अचानक नारेबाजी ने दिखा दिया है कि टिकट को लेकर धर्मशाला में बवाल बढ़ना शुरू हो गया है.