धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित डाइट में स्कूली बच्चों ने प्रैक्टिकल के माध्यम से अपने स्किल को विकसित किया. 'स्किल ऑन व्हीलस' कार्यक्रम के तहत सात राज्यों से होकर स्किल यात्रा नाम से एडवांसड टूल्स युक्त वैन आज धर्मशाला पहुंची, जो कि प्रदेश के सात राज्यों को कवर करेगी.
डाइट धर्मशाला के प्रिंसिपल विनोद चौधरी ने बताया कि यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें हिमाचल को भी कवर किया गया है. स्किल यात्रा के नाम से 'स्किल ऑन व्हीलस' कार्यक्रम के तहत एक वैन 7 राज्यों से होकर गुजर रही है. 3 माह पहले इस वैन को पुणे से रवाना किया गया था. हिमाचल में 2 जनवरी को इस गाड़ी को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला से फ्लैग ऑफ किया था. यह गाड़ी मंगलवार को डाइट धर्मशाला पहुंची है, जो कि 7 जिलों को कवर करेगी.
प्रदेश के बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों को अभी इस कार्यक्रम में नहीं लिया गया है, क्योंकि उन क्षेत्रों के स्कूलों में छुटि्टयां चल रही हैं. कांगड़ा से यह गाड़ी हमीरपुर और फिर ऊना होते हुए वापिस लौटेगी. गाड़ी में उपलब्ध एडवांस्ड टूल्स के माध्यम से प्रैक्टिकल के माध्यम से बच्चों के स्किल को विकसित किया जा रहा है.