जयसिंहपुर:उपमंडल के तहत टम्बर पंचायत के जंगल में एक नर कंकाल मिला है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर टम्बर और नेतरु गांवों के बीच जंगल में ओएनजीसी के मजदूर काम कर रहे थे. उन्होंने काम के दौरान यह नर कंकाल देखा. उन्होंने टम्बर पंचायत की प्रधान नेहा वर्मा को इस मामले की सूचना दी.
जंगल से नर कंकाल बरामद
प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने के बाद लंबागांव पुलिस भी एसएचओ अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में नर कंकाल की तलाश में जंगल की तरफ रवाना हुई. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.