हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टम्बर पंचायत के जंगल में मिला नर कंकाल, छानबीन में जुटी पुलिस - top hindi news himachal

उपमंडल के तहत टम्बर पंचायत के जंगल में एक नर कंकाल मिला है.प्रधान से सूचना मिलने के बाद लंबागांव पुलिस भी एसएचओ अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में नर कंकाल की तलाश में जंगल की तरफ रवाना हुई. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

A male skeleton found in the forest
जंगल में मिला नर कंकाल

By

Published : Feb 26, 2021, 10:56 PM IST

जयसिंहपुर:उपमंडल के तहत टम्बर पंचायत के जंगल में एक नर कंकाल मिला है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर टम्बर और नेतरु गांवों के बीच जंगल में ओएनजीसी के मजदूर काम कर रहे थे. उन्होंने काम के दौरान यह नर कंकाल देखा. उन्होंने टम्बर पंचायत की प्रधान नेहा वर्मा को इस मामले की सूचना दी.

जंगल से नर कंकाल बरामद

प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने के बाद लंबागांव पुलिस भी एसएचओ अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में नर कंकाल की तलाश में जंगल की तरफ रवाना हुई. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

डीएसपी ने की पुष्टि

डीएसपी बैजनाथ बीडी. भाटिया ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने कहा कि जंगल से नर कंकाल को बरामद कर लिया गया है. शनिवार को इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर कर रही है.

पढ़ें:नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details