धर्मशाला: कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीज ठीक हुए हैं. पॉजिटिव पाए गए छह मामलों में पांच सैन्य जवान और एक विदेश से लौटा युवक शामिल है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि योल में दो सेना के जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. दोनों की आयु 23 और 33 वर्ष है. इन दोनों को योल में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था, जिनके सेंपल लिए गए थे और सेंपल की जांच में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसके अतिरिक्त धर्मशाला के नोरबूलिंगा का 25 वर्षीय सैन्य जवान, जोकि 16 जुलाई को लेह से लौटा है, वह भी पॉजिटिव पाया गया है. जिन्हें मिल्ट्री अस्पताल योल शिफ्ट किया गया है. वहीं, बैजनाथ तहसील के मंधेड़ के 22 वर्षीय सैन्य जवान जो कि 18 जुलाई को लेह से लौटा है, वह भी पॉजिटिव पाया गया है. जवान को इलाज के लिए मिल्ट्री अस्पताल पालमपुर शिफ्ट किया गया है. अंब पठियार तहसील ज्वालामुखी के 36 वर्षीय सैन्य जवान जोकि 16 जुलाई को लेह से लौटे हैं, वह भी पॉजिटिव पायी गया है.