हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में आए 6 कोरोना के नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 66 - संस्थागत क्वारंटाइन

कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीज ठीक हुए हैं. पॉजिटिव पाए गए छह मामलों में पांच सैन्य जवान और एक विदेश से लौटा युवक शामिल है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इसकी पुष्टि की है.

tanda medical college
tanda medical college

By

Published : Jul 24, 2020, 8:31 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीज ठीक हुए हैं. पॉजिटिव पाए गए छह मामलों में पांच सैन्य जवान और एक विदेश से लौटा युवक शामिल है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि योल में दो सेना के जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. दोनों की आयु 23 और 33 वर्ष है. इन दोनों को योल में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था, जिनके सेंपल लिए गए थे और सेंपल की जांच में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके अतिरिक्त धर्मशाला के नोरबूलिंगा का 25 वर्षीय सैन्य जवान, जोकि 16 जुलाई को लेह से लौटा है, वह भी पॉजिटिव पाया गया है. जिन्हें मिल्ट्री अस्पताल योल शिफ्ट किया गया है. वहीं, बैजनाथ तहसील के मंधेड़ के 22 वर्षीय सैन्य जवान जो कि 18 जुलाई को लेह से लौटा है, वह भी पॉजिटिव पाया गया है. जवान को इलाज के लिए मिल्ट्री अस्पताल पालमपुर शिफ्ट किया गया है. अंब पठियार तहसील ज्वालामुखी के 36 वर्षीय सैन्य जवान जोकि 16 जुलाई को लेह से लौटे हैं, वह भी पॉजिटिव पायी गया है.

वहीं, तहसील फतेहपुर के चंदरेड़ गांव का 26 वर्षीय युवक जो कि 17 जुलाई को दुबई से लौटा है, वह भी पॉजिटिव पाया गया है. युवक को कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया गया है. उधर जयसिंहपुर के केहलन के 32 वर्षीय व्यक्ति जो कि कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में दाखिल था और ज्वाली बलदोआ के 65 वर्षीय बुजुर्ग जोकि धर्मशाला में दाखिल था. दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें सात दिन के होम आइसोलेशन की सलाह देकर घर भेज दिया गया है. फिलहाल कांगड़ा में 66 कोरोना केस एक्टिव हैं और अब तक 375 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं.

पढ़ें:500 वाहनों को यमुना बैरियर से वापस भेजा गया उत्तराखंड, पास पर मिलेगी हिमाचल में एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details