हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना के 6 नए मामले, 205 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि मंगलवार को जिला में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए. इसके चलते जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 205 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 84 एक्टिव केस हैं, जबकि 120 पॉजिटिव लोग स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

Zonal Hospital Dharamshala
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला

By

Published : Jun 23, 2020, 6:16 PM IST

धर्मशाला:उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में मंगलवार को कोविड-19 के 6 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. इसमें दिल्ली से लौटे 57 वर्षीय भवारना निवासी और फतेहपुर में एक पति-पत्नि और उनकी दो बेटियां, ज्वाली तहसील के 19 वर्षीय युवक के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव भवारना निवासी को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि अन्य पांच कोरोना पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया गया है. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 205 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 84 एक्टिव केस हैं, जबकि 120 पॉजिटिव लोग स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि सभी नागरिकों को सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना से ही कोरोना के संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जा सकता है. उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर न निकलें. वहीं, जरूरी काम से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

गौरतलब है कि हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कांगड़ा में अब तक कुल 205 और हमीरपुर में 201 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

राज्य में अब तक 53,884 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,641 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 34,243 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 65,189 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 700 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details