हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BIG BREAKING: कांगड़ा में 6 और लोग कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटों के अंदर आए 12 मामले - corona virus

कांगड़ा में कोरोना के 6 नये मामले सामने आए हैं. इसके चलते अब प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 104 पहुंच गया है. इसके साथ ही कांगड़ा में कुल 24 कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं.

Six new cases of corona virus in kangra
BIG BREAKING: कांगड़ा में 6 और लोगों कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 20, 2020, 12:32 PM IST

Updated : May 20, 2020, 12:58 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल में तेजी के कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के जिला कांगड़ा में छह और लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते अब प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 104 पहुंच गया है. साथ ही कोरोना के 50 मामले एक्टिव हैं.

बता दें कि यह सभी मरीज मुंबई से लौटे थे. जिन्हें मुंबई से लौटने के बाद परोर में क्वारंटाइन किया गया था. गौर रहे कि 24 घंटे में ही कांगड़ा में 11 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. जिसके साथ ही कांगड़ा में कुल 24 कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को बैजनाथ भेज दिया गया है.

हिमाचल में अबतक 32,243 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 22705 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 9538 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 19490 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 18396 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

Last Updated : May 20, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details