हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना के 6 नए मामले, 4 संक्रमितों की सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव

मंगलवार को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन चार कोविड पॉजिटिव लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं.

dharamshala hospital
धर्मशाला अस्पताल

By

Published : Jun 9, 2020, 8:53 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में मंगलवार को कोविड-19 के छह नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर वणी में दिल्ली से वापिस आया चोवली का एक नागरिक, संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर ढलियारा में लुधियाना और चंडीगढ़ से आए खरोट भल्ला और नौरा के नागरिक पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया गया है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर परौर में दिल्ली से आए हारचक्कियां और सलूणी के दो नागरिक, दिल्ली से आया तकीपुर निवासी का कोविड-19 का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया गया है.

मंगलवार को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन चार कोविड पॉजिटिव लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसमें बैजनाथ के मल्हेड़ की एक महिला और डंढोल बैजनाथ की एक महिला उसकी बेटी, खोली बैजनाथ के एक युवक के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही सात दिन के होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 115 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 51 एक्टिव केस हैं जबकि 63 पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं साथ ही एक की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना से ही कोरोना के संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जा सकता है. उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें और मास्क का उपयोग जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details