धर्मशाला: कोरोना महामारी के इस दौर में गरीब आर निर्धन लोगों के लिए डिपुओं के माध्यम से निशुल्क गेहूं-चावल सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के प्रत्येक सदस्य को तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निशुल्क प्रति माह वितरित किया जाएगा.
दो माह तक निशुल्क दिया जाएगा गेहूं
प्रारंभिक तौर से यह योजना मई और जून माह के लिए लागू रहेगी. कांगड़ा जिला में इस योजना से छह लाख 59 हजार 738 लोग लाभान्वित होंगे. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन की व्यवस्था डिपुओं के माध्यम से की गई थी.
इस बार भी मई माह में कोरोना कर्फ्यू के चलते बीपीएल परिवारों को दो माह मई तथा जून के लिए गेहूं तथा चावल डिपुओं के माध्यम से वितरित करने का निर्णय लिया गया है. जबकि आत्मनिर्भर योजना के तहत प्रवासी परिवारों को निशुल्क राशन की व्यवस्था की गई थी.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
कांगड़ा जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1961 मीट्रिक टन गेहूं तथा 1427 मीट्रिक टन चावल बीपीएल परिवारों को निशुल्क वितरित किया जाएगा. कोविड महामारी के इस दौर में गरीब परिवारों को रोजी रोटी चलाने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो.