हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10 तिब्बती स्कूलों को परिणाम रहा 100 प्रतिशत, 19 छात्रों को मिलेगी सिक्यांग स्कॉलरशिप - Tibetan students

तिब्बत निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसंग सांग्ये ने प्रेसवार्ता में कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में तिब्बतियन स्टूडेंट्स का परिणाम बेहतर रहा है. तिब्बत निर्वासित सरकार की ओर से इस बार 19 तिब्बतियन स्टूडेंट्स को सिक्यांग स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

डॉ. लोबसंग सांग्ये
डॉ. लोबसंग सांग्ये

By

Published : Jul 15, 2020, 2:26 PM IST

धर्मशाला: तिब्बत निर्वासित सरकार इस बार 19 तिब्बतियन स्टूडेंट्स को सिक्यांग स्कॉलरशिप प्रदान करेगी. निर्वासित सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत 16 स्कूल आते हैं, जिनमें निर्वासित तिब्बती बच्चे पढ़ते हैं और इनमे से 10 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है.

तिब्बत निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसंग सांग्ये ने प्रेसवार्ता में कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में तिब्बतियन स्टूडेंट्स का परिणाम बेहतर रहा है.

तिब्बतियन स्कूलों में 1064 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 998 पास हुए हैं. 98.23 फीसदी की पास प्रतिशतता रही है, जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 1.23 फीसदी अधिक है. उन्होंने बताया कि तिब्बत निर्वासित सरकार की ओर से वर्ष 2013 में सिक्यांग स्कॉलरशिप शुरू की थी. इस साल पहली बार 19 स्टूडेंट्स का चयन सिक्यांग स्कॉलरशिप के लिए किया गया है.

जानकारी के अनुसार सिक्योंग स्कालरशिप वर्ष 2013 में शुरू की गई थी, जिसमें पूर्व के वर्षों में छात्रों की संख्या कम रही है, जबकि इस वर्ष 19 स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के हकदार बने हैं.

डॉ. लोबसंग सांग्ये ने बताया कि तिब्बतियन स्कूलों के 19 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी से अधिक, जबकि 91 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. तिब्बत निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री ने सभी पास हुए स्टूडेंट्स सहित सिक्योंग स्कॉलरशिप पाने वाले तिब्बतियन स्टूडेंट्स को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details