कांगड़ा:शाहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली सिहुंवा पंचायत में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना काल के इस दौर में इस सिहुंवा पंचायत के लगभग 75 फीसदी लोगों में टेस्ट के बाद कोरोना का संक्रमण पाया गया है.
सिहुंवा पंचायत कंटेनमेंट जोन घोषित
कोरोना की नई गाइडलाइन के चलते अब जिला प्रशासन द्वारा सिहुंवा पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यहां की आधी से ज्यादा आबादी पूरी तरह से घरों में कैद हो गई है.
परिवार का पालन पोषण हुआ मुश्किल
ऐसे में इस पंचायत के लोग अब अपने आप को मजबूर और लाचार महसूस कर रहे हैं. अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए इस पंचायत के ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूरी किया करते थे या फिर बाजारों में स्वरोजगार चलाया करते थे.
समाज सेवी संस्थाओं ने बढ़ाए मदद के हाथ
वहीं, इस संकट की घड़ी में पंचायत के प्रधान अजय लोगों के घरों तक राशन भी पहुंचा रहे हैं. इसी के साथ अब बड़ी-बड़ी संस्थाएं भी सिहुंवा पंचायत के संक्रमित और लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं.
हर संभव मदद का आश्वासन
बगुलामुखी ट्रस्ट बनखंडी के मंहत रजतगिरी ने सिहुंवा पंचायत के प्रधान के साथ सम्पर्क किया और हर सम्भव सहयोग देने की बात भी कही है. महंत रजतगिरी की इस अपील को देखते हुए पंचायत के प्रधान अजय ने फिलहाल राशन वितरण की मांग की है. जिसके मद्देनजर मंहत रजतगिरी ने अपने अनुयायियों की अगुवाई में इस पंचायत के लोगों के लिए राशन पहुंचाया. महंत राजतगिरी ने कहा की अगर इस पंचायत के लोगों को जीवनरक्षक दवाइयों या अन्य चीजों की भी जरूरत महसूस होती है इस कमी को भी दूर कर दिया जाएगा. बगलामुखी ट्रस्ट हर हाल में हर सुविधा मुहैया करवाएगा.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में 26 मई के बाद भी जारी रह सकता है कर्फ्यू, सीएम ने दिए संकेत