ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र संपन्न हो चुके हैं. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये.
मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा व सह अधिकारी अमित गुलेरी ने बताया कि श्रावण नवरात्रों में 37,83,091 की राशि भक्तों ने दरबार में अर्पित की. इसी के साथ 4 ग्राम 200 मिली ग्राम सोना और 1 किलो 533 ग्राम चांदी भी भक्तों ने मां ज्वाला को चढ़ाया गया है. इसके साथ ही भक्तों ने विदेशी मुद्रा में इंग्लैंड के 300 पौंड, सिंगापुर के 2 डॉलर, कुवैत के 1 दीनार, 1 यूएसए डॉलर, यूएई के 100 दिरहम, 120 यूरो और 60 कैनेडियन डॉलर भी चढ़ाए गए.
इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली. बता दें कि बाहर से आये हुये 100 पुलिस जवानों ने शहर की सुरक्षा का जिम्मा संभाला. श्रावण नवरात्र के दौरान मंदिर के अंदर प्रवेश होने के लिये श्रद्धालुओं की मेटल डिटेक्टर से रूटीन जांच की गई. साथ ही मंदिर के अंदर नारियल और ढोल नगाड़ों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहा.